लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना, नवनीत सहगल ने रविवार को कहा कि जो बाहर से प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं। उन्हें एकांतवास (क्वारेंटाइन) में रखा जायेगा। सभी का टेस्ट कराया जायेगा। पॉजिटव आने पर उनका इलाज कराया जायेगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। यह भी सूनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी मोहल्ला, कोई भी गली सैनिटाइजेशन से छूटा न रहें। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरा स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है। इसके बाद प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रदेश सरकार ने सारे इंतजाम कर रखे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगया गया और प्रत्येक यात्रियों की कोरोना जांच कराया जा रहा है। जो भी कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है, उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal