जिले के जो हालात हैं, उन पर लखनऊ तक हरकत में आ गया। इतना कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को तक बरेली की ओर दौड़ लगा देनी पड़ी। आनन फानन वह हेलिकॉप्टर से बरेली के लिए चल चुके हैं। कुछ ही देर बाद उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइंस में उतरेगा। उसके बाद वह बरेली के हालात का जायजा लेंगे।
दरअसल, जिले में बुखार से लगातार मौतें हो रहीं। दिन ब दिन आंकडा बढता जा रहा। हैरत की बात इसलिए भी है कि अब तक बरेली में अस्सी से ज्यादा लोग बुखार में जान गवां बैठे, यह संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा है। यही वजह रही कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया और बरेली के लिए विशेष टीम लखनऊ से भेजी ताकि बुखार फैलने की वजह और मौतों का कारण सामने आ सके। टीम आई मगर हालात पर कोई फर्क नहीं पडा। ऐसे में सोमवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद हालात के बारे में पूछा। शाम को बरेली के अफसरों के पास लखनऊ से फोन आया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार की दोपहर को बरेली पहुंचेंगे। जानकारी मिलते ही जिला अस्प्ताल को दुरुस्त किया जाने लगा।
जिला अस्पताल चमकाया जा रहा
अभी पुलिस लाइंस में इंतजार किया जा रहा। कुछ ही देर बाद मंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस लाइंस में उतरेगा। वहां से वह सीधे जिला असप्ताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लेंगे। वहां साफ सफाई की जा रहीविभाग के अफसरों से बात कर मालूम करेंगे कि बुखार इस तरह जानलेवा क्यों हुआ और रोकथाम के क्या तरीके अपनाए जा रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal