घुघली, महराजगंज। क्षेत्रीय ग्राम बाँसपार मिश्र गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी, समाजसेवी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी नेता 95 वर्षीय हरिवंश मिश्र उर्फ तूफानी मिश्र का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर ब्याप्त है। श्री मिश्र अपने पीछे दो पुत्रों सेवानिवृत सहायक अभियंता दिनेश मिश्र व ठीकेदार संघ के जिलाध्यक्ष अम्बरीष कुमार मिश्र को छोड़ गए। कई दशक तक क्षेत्रीय राजनीति में रसूख रखने वाले तूफानी मिश्र का जाना लोगों को दुःखी कर गया। समाज के निचले व अति पिक्षड़े तबके के लिए वह जहां जीवन पर्यन्त लड़ते रहे वहीं अपने निजी संसाधनों से गरीबों की मदद को सदैव हाथ बढ़ाते रहे! उनके पैतृक गांव बांसपर मिश्र व ढेकही के लोगों की माने तो उनके सुख दुःख के साथी और बतौर मुखिया के साथ छोड़ने से वे बेहद आहत हैं।
निवर्तमान प्रमुख संजय प्रसाद, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश जैसवाल,नगर पालिका महराजगंज के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जैसवाल,मदन मिश्र,रवींद्र मिश्र, अरुण सिंह व इंका नेता व पूर्व प्रवक्ता अमित गुरु, नन्हे शुक्ला,दीपक मिश्रा,तबारक अली,जगदीश मिश्र,महाशय तिवारी कमलेश उपाध्याय,राजन तिवारी,वेद उपाध्याय, अनिरुद्ध उपाध्याय, अनिल मिश्र ,राघवेंद्र मिश्र, अशोक मिश्र , भूपेन्द्र मिश्र, अप्पू तिवारी आदि लोग अंतिम संस्कर में सम्मिलित हुए । समस्त कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप सम्पन्न हुआ! ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal