लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब ने कोरोना से लड़ने के लिए शाही हकीम का नुस्खा की जानकारी अपने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए जारी की है। उनका दावा है कि इस नुस्खे से अभी तक हजारों लोगों को फायदा पहुंचा है। एमएलसी बुक्कल नवाब ने शाही हकीम का नुस्खा की सामग्री के बारे में बताते हुए कहा कि इसको बनाने के लिए बड़ी इलायची एक पीस, दालचीनी एक छोटा टुकड़ा, काली मिर्च चार से पांच पीस, लौंग दो से तीन पीस, अजवाइन आधा चम्मच चाहिए। इन पांचों चीजों को मिलाकर देर गिलास पानी में इतना पता है कि पानी आधा हो जाए। इसके बाद इसे उतार कर जाने के बाद एक व्यक्ति पी सकता है।
उन्होंने कहा कि काढ़े को छानने में जो लुवाब बचा हुआ है उसे फेंके नहीं बल्कि उसमें एक चम्मच अजयेन मिलाकर दो लीटर पानी में उबाल लें। पानी के ऊपर जाने के बाद बड़े बर्तन में डालकर इस पानी का भाप लें। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शाही हकीम के इस नुस्खे से आप कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इस नुस्खे को अपने परिचितों और समाज के लोगों तक पहुंचाएं जिससे सभी स्वयं को सुरक्षित रख सकें। बता दें कि, एमएलसी बुक्कल नवाब के बनाए गए संगठन राष्ट्रीय शिया समाज के पदाधिकारी शाही हकीम के नुस्खे को बनवा कर नि:शुल्क वितरण भी करवा रहे हैं और विभिन्न संगठनों की मदद से इस जानकारी को व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal