लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठकर लखनऊ के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मोबाइल फोन से कॉल की और कहा कि ये दोनों अधिकारियों का फोन नहीं उठ रहा है, ऐसे में आम जनता कहां जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एडमिट एवं ऑक्सीजन के लिए डीएम लखनऊ को फोन किया, सीएमओ को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। लोगों के परिवार उजड़ रहे हैं, चित्ताओं की कतारें खत्म ही नहीं होती। उन्होंने कहा कि चुनावों में धड़ाधड़ रैली करने वाले मुख्यमंत्री नागरिकों के लिए व्यवस्था नहीं झूठ परोसने में व्यस्त हैं। बता दें कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष लल्लू ने डीएम और सीएमओ को फोन करते हुए उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जिसको उन्होंने ट्वीट कर दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal