इतिहास के पन्नों मेंः 27 जुलाई

इतिहास के पन्नों मेंः 25 जुलाई

भारतीय निशानेबाजी का स्वर्णिम दिनः 27 जुलाई 1994 भारतीय निशानेबाजी की यादगार तारीख है। इसी दिन जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 46वें विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने रिकॉर्ड स्कोर (569/500) बनाकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद जसपाल राणा ने निशानेबाजी के क्षेत्र में कई दूसरे कीर्तिमान भी बनाए।

अन्य अहम घटनाएंः

1897ः बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किये गए।

1935ः चीन की यांगजी और होआंग नदी में बाढ़ से दो लाख लोगों की मौत।

1960ः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जन्म।

1969ः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और अबतक के सबसे अच्छे फील्डर की पहचान रखने वाले जोंटी रोड्स का जन्म।

1987ः खोजकर्ताओं ने टाइटैनिक का मलबा खोज निकाला।

1992ः फिल्म अभिनेता अमजद खान का निधन।

2003ः प्रसिद्ध हास्य कलाकार बॉब होप का निधन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com