काशी में ब्राह्मण सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे महेन्द्र पांडेय

कहा, 13 फीसदी ब्राह्मण, 23 प्रतिशत दलित मिल जाएं तो बनेगी बसपा सरकार

-सुरेश गांधी

वाराणसी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्र के आह्वान पर काशी में ब्राह्मण सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उनके करीबी महेन्द्र कुमार पांडेय ने दिन-रात एक कर दिया है। सोमवार को उन्होंने न सिर्फ स्थान का चयन किया, बल्कि शहर से लेकर देहात तक के संभ्रात ब्राहम्णों से संपर्क कर उन्हें बसपा से जोड़ा। एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान सेवापुरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके महेन्द्र कुमार पांडेय ने दावा किया कि प्रदेश के लगभग 13 प्रतिशत ब्राह्मण तथा करीब 23 प्रतिशत दलित एक साथ आ जायें और अन्य समुदाय का भी समर्थन मिल जाए तो राज्य में अगली सरकार बसपा की ही बनेगी। 2007 में सभी समुदाय के लोगों ने खास कर दलित व ब्राह्मण समुदायों ने भाईचारा बना कर पार्टी को भारी समर्थन दिया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनवायी थी। आज फिर समय की मांग है कि 2022 के चुनाव में यह भाईचारा बने और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने ताकि ब्राह्मण समाज का मान-सम्मान फिर से कायम हो सके। उन्होंने कहा कि पिछली बार 2007 में सरकार बनने पर तब की मुख्यमंत्री एवं हमारी नेता मायावती ने ब्राह्मण समाज को सत्ता में बढ़-चढ़कर भागीदारी और सम्मान दिया था लेकिन आज जाति विशेष को वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान पप्पू पांडेय, अजीत मिश्रा, सलीम खान सहित कई नेता मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com