
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 61वें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे का जन्म 27 जुलाई 1961 को महाराष्ट्र में हुआ था। ठाकरे ने कोरोना और राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर इस साल भी जन्मदिन को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाने की घोषणा की है। गत वर्ष भी कोरोना के चलते उनका जन्मदिन नहीं मनाया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal