गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया

लखनऊ। गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम के एक प्रेजेण्टेशन का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 मार्च, 2019 को श्री काशी विश्वनाथ धाम की आधारशिला रखी थी।

मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी को अवगत कराया कि श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मन्दिर परिसर, मन्दिर चौक, यात्री सुविधा केन्द्र, मुमुक्षु भवन, भोग शाला, यूटिलिटी बिल्डिंग, सुरक्षा भवन बनाया जा रहा है। इसमें से अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जेटी और घाट डेवलेपमेण्ट का कार्य भी चल रहा है। मण्डलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी को निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।

मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और पीतल का शंख देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री अनिल राजभर, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Image


ज्ञातव्य है कि जलासेन घाट से बाबा दरबार को जोड़ने वाले कॉरिडोर की भव्यता भी निखरकर सामने आने लगी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को सुन्दर रूप देने के लिए सात तरह के विशेष पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें बालेश्वर स्टोन, मकराना मार्बल, कोटा ग्रेनाइट और मैडोना स्टोन का मुख्य रूप से इस्तेमाल हो रहा है, जो आने वाले दिनों में देशी व विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।

वर्तमान में कॉरिडोर निर्माण के दौरान मुख्य परिसर में चारों तरफ नक्काशीदार खम्भे, मेहराब और महीन जालियां लगी हैं। पूरा कॉरिडोर मकराना मार्बल सहित अन्य सात तरीकों के पत्थर से तैयार किया जा रहा है। इनमें मकराना पत्थरों के लिए काम शुरू हो चुका है। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का खास आकर्षण गंगा जी की ओर से होगा। इस तरफ भी भव्य गेट बनाया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com