लड़कियों को अगर कोई चीज सबसे ज्यादा प्यारी होती है तो वो हैं उनके बाल. जी हां, लड़कियां अपने बाल और बालों के स्टाइल को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं.

खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना तो हर लड़की ख्वाहिश होती है और इसके लिए लड़कियां नए-नए हेयर स्टाइल ट्राई करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हेयर स्टाइल काफी सुर्खियां बटौर रहा है. इस अनोखे हेयर स्टाइल का नाम है ‘फ्लावर वास हेयर.’
ये हेयर स्टाइल अमेरिका की सिंगर और एक्ट्रेस Beyonce से प्रेरित माना जा रहा है.
खबरों की माने तो हाल ही में एक मैग्जीन के कवर शूट के लिए अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस Beyonce ने अपने सिर पर फ्लोरल हेडवियर पहना था, जो दिखने में बिल्कुल फ्लावर वास यानी फूलों के एक गुलदस्ते की तरह है.
इसके बाद हांगकांग की यूट्यूब स्टार और फैशन आइकॉन Taylor R ने इस हेयर स्टाइल का ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया, तभी से ये हेयर स्टाइल तेजी से वायरल होने लगा.
इसके बाद दुनियाभर की लड़कियां ये फूलों के गुलदस्ते वाला हेयर स्टाइल ट्राई कर रही हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.
आइए जानते हैं इस हेयर स्टाइल के बारे में आज की महिलाओं और लड़कियों का क्या कहना है.
एक यूजर ने ये हेयर स्टाइल कॉपी करते हुए लिखा कि मैंने अपनी मां के नकली फूल चुराएं हैं.
एक यूजर लिखती हैं कि, अगर Tayor R ये कर सकती हैं, तो मैं भी कर सकती हूं.
वहीं एक दूसरी यूजर लिखती हैं कि दुनिया अभी इस तरह के फैशन के लिए तैयार नहीं है.
एक यूजर ने लिखा, आखिरकार मैंने ये हेयर स्टाइल ट्राई कर ही लिया. सच में ये सितंबर के लिए बहुत अच्छा हेयर स्टाइल है.
लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी ये हेयर स्टाइल ट्राई करने में पीछे नहीं हैं. एक यूजर ने अपने सिर पर हरे पत्ते रखकर लिखा कि, क्या में उसी तरह बना रहा हूं?
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal