विक्की डोनर फिल्म के बाद हर बॉलीवुड डायरेक्टर आयुष्मान खुराना को साइन करने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहा था. एक तरफ जहां डेब्यू फिल्म से ही इंडस्ट्री में उनकी धमाकेदार एंट्री की चर्चा हो रही थी वहीं दूसरी और उनकी पर्सनल लाइफ में मनमुटाव बढ़ गया था. आयुष्मान की पत्नी विक्की डोनर में उनके किसिंग सीन से बेहद अपसेट थीं.

आयुष्मान ने खुद इसका खुलासा करते हुए कहा कि विक्की डोनर में उनके एक्ट्रेस यामी गौतम संग किसिंग सीन को लेकर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप काफी दुखी हो गईं थीं. वह इतनी अपसेट थीं कि उन्होंने पति आयुष्मान को दोबारा किसी भी फिल्म में किसिंग सीन करने से इंकार कर दिया था. वह उस समय इस सब के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं.
आयुष्मान ने ये भी कहा कि इस तरह की चीजों को हैंडल करने को लेकर अब ताहिर काफी मैच्योर हो गई हैं. आयुष्मान ने कहा, ‘ताहिरा भी एक कलाकार है. जब मैंने शादी की थी तो मैं मैच्योर नहीं था. इसके अलावा, लंबे समय तक हमारी लॉन्ग डिस्टेंस मैरिड लाइफ रही है. उस समय ताहिरा चंडीगढ़ में रहीं. लेकिन अब मुझे खुशी है कि चीजें अब अच्छी हो गई हैं.’
आयुष्मान और ताहिरा की शादी को 8 साल बीत चुके हैं. उनके दो बच्चे भी हैं, विराजवीर और वरुष्का. फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान इस दिनों अपकमिंग फिल्म बधाई और अंधाधुन में व्यस्त हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal