रिलांयस जियो के बहुप्रतीक्षित जियो नेक्स्ट की लॉन्चिंग टली

रिलांयस जियो के बहुप्रतीक्षित जियो नेक्स्ट की लॉन्चिंग टली

नई दिल्ली। रिलांयस जियो के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन जियो नेक्स्ट का शुक्रवार को होने वाला लॉन्चिंग टल गया है। दरअसल कंपनी ने 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर इसे लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे दिवाली के आसपास रोल-आउट किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

जियो ने जारी एक बयान में कहा कि ‘जियोफोन नेक्स्ट’ एडवांस्ड ट्रायल्स के दौर में है, जिसकी त्योहारी सीजन दिवाली से पहले रोल-आउट यानी शुरूआत हो जाएगी।

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा ‘जियो फोन नेक्स्ट’ 10 सितंबर से उपलब्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो का जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला उपकरण है, जिसमें एंड्राइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। अनुमान है कि जियोफोन नेक्स्ट बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com