
बाराबंकी। दुष्कर्म के आरोप में इस वक्त जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के मददगार निलंबित पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमरेश सिंह बघेल को बुधवार की देर रात हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा के पास से वारणसी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा वाराणसी के लंका थाने में दर्ज कराया था। इसी मामले में अतुल राय प्रयागराज की जेल में बंद है। वहीं, पीड़ित ने गवाह के साथ बीते 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने आग लगा ली थी। उन्हें इलाज के लिये दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, नौ दिन बाद दोनों मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सीओ अमरेश सिंह इस मामले के जांच अधिकारी थे और अतुल राय को क्लीनचिट दे दी थी। पीड़िता की मौत के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीओ को निलंबित कर दिया। तब से वह फरार चल रहे थे।
हैदरगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली है कि अमरेश बघेल को वाराणसी पुलिस हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal