
लखनऊ । 400 साला श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रकाश पर्व को समर्पित समागम की शुरुआत मंगलवार से हो गई। समागम की शुरुआत में प्रथम दिवस शिवशांति संत आसूदाराम आश्रम में दीवान सजाया गया। गुरुजी के जीवन पर व्याख्यान और शबद-कीर्तन हुए।
समागम में विशेष रूप से संत साईं चांडूराम के सानिध्य में विश्व विख्यात भाई चमनजीत सिंह लाल दिल्ली से एवं भाई सरबजीत सिंह, अमृतसर ने शब्द-कीर्तन गाकर भक्तों को निहाल कर दिया।
यहियागंज गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि संयुक्त कमेटी द्वारा लखनऊ के सभी गुरुद्वारों के सहयोग से 31 अक्टूबर को बाल संग्रहालय लॉन में विशाल समागम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को गुरुद्वारा, यहियागंज में सुबह 8 बजे से दीवान सजाया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal