शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स टॉप लेवल से 955 अंक तक लुढ़का

BSE Sensex above 50,000 on occasion celebration

नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सप्ताह की तरह इस सप्ताह का पहला दिन भी बिकवाली के दबाव में आता नजर आ रहा है। शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला लेकिन कारोबार की शुरुआत से ही बाजार पर मंदड़ियों का दबाव बन गया, जिसके कारण अभी तक के कारोबार में बाजार में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। बिकवाली का दबाव इतना था कि कि शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 955 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। हालांकि उसके बाद शुरू हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 577.13 अंक की जोरदार तेजी के साथ 61,398.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में सेंसेक्स में करीब 6 अंक की तेजी भी आई, लेकिन उसके बाद बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण बिकवाली का जबरदस्त दबाव बन गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ा पहले सेंसेक्स आज के टॉप लेवल से 955.31 अंक और पिछले क्लोजिंग लेवल से 371.94 अंक लुढ़क कर 60,449.68 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर मामूली खरीदारी होने के कारण इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। इस सुधार के बल पर शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 262.07 अंक की कमजोरी के साथ 60,559.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 114.60 अंक की जोरदार छलांग के साथ 18,229.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से शुरुआती मिनट में निफ्टी करीब 11 अंक की छलांग के साथ 18,241.40 अंक के स्तर पर पहुंचा। लेकिन इस स्तर पर शुरू हुई जोरदार बिकवाली ने निफ्टी को आज के टॉप लेवल से 272.90 अंक का गोता लगाकर लगाने के लिए मजबूर कर दिया।

इस जोरदार गिरावट के कारण निफ्टी 12 अक्टूबर के बाद पहली बार 18 हजार अंक के दायरे से गिरकर 17 हजार अंक के दायरे में 17,968.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी की स्थिति में भी सुधार आया और अगले 5 मिनट में ही ये सूचकांक दोबारा 18 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर कारोबार करने लगा खरीद बिक्री के बीच 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 105 अंक की गिरावट के साथ 18,009.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 101.88 अंक की कमजोरी के साथ 60,821.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 63.20 अंक की गिरावट के साथ 18,114.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 280.49 अंक की उछाल और 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 61,103.45 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.89 फीसदी की तेजी और 136.60 अंक की छलांग के साथ 18,251.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com