
कोलकाता। उत्तर 24 परगना में कोरोना के तेज होते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने इलाके में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिया है।
नगर निगम सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि पूरे जिले में 58 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बैरकपुर नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड स्थित एसएन बनर्जी रोड में एक ही परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी कई लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जिसे देखते हुए नगर पालिका ने पूरे क्षेत्र में एक सर्वे किया है। जहां-जहां कोरोना के मरीज मिले हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। ऐसे 58 क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है और आसपास के लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है। निगम के सूत्रों ने बताया है कि कंटेनमेंट जोन में नियमित इस्तेमाल की चीजें प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal