
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोमती नगर के सहारा सीएसडी स्टेडियम में तृतीय पीडब्लूडी कप का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि उप्र लोक निर्माण विभाग स्वयं का खेल मैदान तैयार कराए। जिससे विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतियोगिताएं करायी जा सके।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तृतीय पीडब्लूडी कप के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं है। खेल प्रतियोगिता हमारी देश भावना को बतलाती है। क्रिकेट खेलने वाले हमारे देश के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश को जीताते हैं। खेल भावना के लिए लक्ष्य जीतो इंडिया होना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने टीमों का हौसला बढ़ाते हुए कुछ गेंदबाजों के तेज गेंद का सामना भी किया और कई शॉट लगाये। उप्र लोक निर्माण विभाग की टीमें पहले सामान्य वर्ग के क्रिकेट मैच खेलेगी और इसके बाद सेमी फाइनल और आखिर में फाइनल मैच होगा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से क्रिकेट खेल में रुचि रखने वाले अभियंताओं, कर्मचाारियों को जोड़कर एक दर्जन टीमें तृतीय पीडब्लूडी कप के लिए खेल रही हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal