यूपी में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है. यूपी में लगातार अपराध हो रहे है. यहाँ झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज के सरकारी आवास में गुरुवार को बदमाशों ने एक सरकारी कर्मचारी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लूट के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले कि जाँच कर रही है. अपराधी मोके से फरार है. पुलिस की तफ़्तीश जारी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट के इरादे से आए कुछ बदमाशों ने 11 बजे दिन में यहाँ के तकनीकी सहायक वीरेंद्र श्रीवास्तव के मेडिकल कॉलेज परिसर के सरकारी आवास पर धावा बोलकर उनकी पत्नी आशा की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और वहां से भाग गए.
इस घटना के वक़्त उनकी बेटी स्कूल गई हुई थी.वारदात के समय घर में आशा के अलावा कोई नहीं था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद उनकी बेटी घर पहुंची तो उसने अपने पिता को इस वारदात के बारे में बताया. मृतका के पति के बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम इन बदमाशों की तलाश हर जगह कर रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal