जम्मू। जम्मू संभाग के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय पर गुरुवार देररात के बाद खूनी नाला के पास निर्माणाधीन टी-3 टनल का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। इस हादसे से टनल के अंदर काम कर रहे आठ से 10 श्रमिक फंस गए। साथ ही एक डंपर वाहन समेत चार से पांच गाड़ियों और कई मशीनों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। तीन मजदूरों को निकाल लिया गया। तीनों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। पांच से सात मजदूरों के अभी भी टनल में फंसे होने की आशंका है। मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। बचाव-राहत कार्य की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रात से ही दोनों तरफ से यातायात के लिए रोक दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal