भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जान पर खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में शाह की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी, जिसमें उनकी जान को खतरा बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आईबी से मिली रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने अमित शाह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।
फिलहाल अमित शाह को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उन्हें इस श्रेणी की सुरक्षा 2014 में मोदी सरकार के आने के तुरंत बाद दी गई थी। इस श्रेणी में वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में कुल 36 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं, जिसमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो और बाकी पुलिस दल के लोग शामिल होते हैं।
दरअसल, इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर अमित शाह लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच आईबी ने शाह पर खतरे का अंदेशा जताया है, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal