खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ( एफएसडीए) ने लखनऊ में ड्रग्स मामले पर छापा मारा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेडिकल स्टोर पर कोडीन युक्त औषधियां और नारकोटिक दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के बेचे जाने की शिकायत पर Food Safety and Drug Administration की टीम ने छापा मारा है। राजधानी में कुछ मेडिकल स्टोरों पर नियम विरुद्ध दवाएं बेचने की शिकायत प्राप्त होने के बाद यह कार्यवाही की गई।

इसके बाद अधिकारियों ने दवाओं को सीज करने के साथ ही मेडिकल स्टोर के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पाया गया कि कोडीन युक्त औषधियां और नारकोटिक दवाएं पर विक्रेता अभिलेख भी नहीं दिखा सकें हैं। वहीं छापे के दौरान फार्मासिस्ट भी अनुपस्थित मिले है। इस बात की पुष्टि छापा नादान महल रोड स्थित प्रकाश मेडिकल पर छापा मारने पहुँचे असिस्टेंट कमिश्नर (ड्रग) बृजेश कुमार ने की है।

वहीं ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी सिंह ने बताया कि नशे का एहसास करवाने वाली दवाओं को प्रकाश मेडिकल पर बिना फार्मेसिस्ट और बगैर प्रिस्क्रिप्शन के बेचा जा रहा था। यहां पर कोई कैश मेमों को जारी नहीं किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com