बसपा प्रमुख मायावती ने मैनपुरी में सपा और रामपुर में भाजपा की जीत पर उठाए सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा में सपा, खतौली विधानसभा में सपा-रालोद गठबंधन और रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीतप पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का बड़ा बयान सामने आया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्ववीट कर रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार पर सपा- भाजपा में मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत हुई है। रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं ?

उपचुनाव परिणामों को लेकर मायावती ने मुस्लिम वोटरों को संदेश देने का प्रयास किया है। अपने ट्वीट में कहा है कि इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने एवं समझने की भी जरूरत है। ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com