पॉपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का मंगलवार को निधन हो गया है. सीरियल में नीरू रमन-इशिता की नौकरानी के रोल में दिखती थीं. वे शो का अहम हिस्सा रही थीं. उनके आकस्मिक निधन से शो की पूरी स्टारकास्ट सदमे में हैं. नीरू की पहले से ही तबीयत खराब थी और वे आज सुबह बाथरूम में फिसल गईं. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
नीरू ”ये है मोहब्बतें” शो के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई थीं. पिछले 5 सालों से वे शो में नजर आ रही थीं. सभी का उनसे जुड़ाव था. सभी को-स्टार्स उन्हें बेहद प्यार करते थे.
बेशक नीरू शो में नौकरानी का रोल कर रही थीं, लेकिन उनका छोटा सा रोल शो के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है. हाल ही में दिखाए गए एक एपिसोड में नीरू की वजह से भल्ला परिवार में रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिला था.
नीरू के अचानक चले जाने से दिव्यांका त्रिपाठी बेहद अपसेट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर नीरू के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
दिव्यांका ने लिखा- ”जब तुम अचानक ही चली गई हो तो मैं हमारी पुरानी बातों को याद कर रही हूं. तुम्हारी फेवरेट गोल्ड ज्वैलरी, तुम्हारे 2 बच्चों के बारे में. मैं तुम्हारी आवाज में गर्व महसूस कर सकती हूं. काश, तुम अपनी बेटी और उनके साथ ज्यादा समय बिता पातीं. काश मैं उस दिन तुमसे और बातें करती. तुम्हारे अचानक चले जाने से मुझे ये एहसास हुआ है कि जिंदगी कितनी छोटी है. काश, मैं तुम्हें बता पाती कि तुम बहुत अहमियत रखती थीं. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें.”
दिव्यांका के अलावा करण पटेल और एली गोनी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया है. करण ने नीरू को याद करते हुए लिखा है कि उनके जाने के बाद ”ये है मोहब्बतें” कभी सेम नहीं रहेगा.
बता दें, नीरू अग्रवाल के 2 बेटे और 1 बेटी हैं. नीरू कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal