रामपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने गाधी जयंती के मौके पर अनोखे अंदाज में मोदी और योगी सरकार से विरोध जताया। गांधी समाधि पर तपती धूप में मौन रखा और बिना कुछ बोले ही तख्तियों पर नारे लिखकर सरकारों पर निशाना साधा। आजम खां समेत तमाम सपा नेता हाथों में तख्ती लिए थे, जिन पर अलग-अलग स्लोगन लिखे थे।तपती धूप में खड़े रहे।
अनोखे अंदाज में जताया विरोध
आजम खां ने जो तख्ती पकड़ रखी थी, उसपर लिखा था योगी जी विवेक तिवारी के हथियारों को फासी तक पहुंचाने की घोषणा करो, ऐसी ही तख्ती उनके बगल में खड़े विधायक नसीर खां के हाथ में थी, जबकि जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार की तख्ती पर लिखा था राफेल सौदा, रिश्वतखोरी-भ्रष्टाचार, यह है भाजपा सरकार। इसी तरह की अपने-अपने हाथ में तख्ती लिए सपाई करीब डेढ़ घटे तक तपती धूप में खड़े रहे।
देश के हालात बेहद खराब
आजम खा समेत तमाम सपा नेता करीब दो बजे के बाद गाधी समाधि पहुंचे। यहा सभी एक स्लोगन लिखी तख्ती लेकर कतार में खड़े हो गए। मौन व्रत के बाद आजम खा ने गाधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी। बोले- देश में हालात बहुत खराब हैं। हमने आज जो सवाल उठाए हैं, उन पर राष्ट्रीय बहस होना चाहिए, वरना देश में लोकतंत्र का बचना असंभव हो जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मास्टर लाखन सिंह, सैदनगर के ब्लाक प्रमुख आरिफ चौधरी, सपा के जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, पूर्व जिलाध्यक्ष औमेंद्र चौहान, सपा नगराध्यक्ष आसिम राजा, फसाहत अली खा शानू, प्रमोद गंगवार, पूर्व विधायक विजय ड्क्षसह, मोहम्मद हसन, हाजी जमील, मुकर्रम रजा, मसूद गुड्डू, शावेज खा, रूही खानम आदि मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal