मुजफ्फरपुर। जिले में सदर थाना के सुस्ता के रहने वाले बैंककर्मी रत्न शंकर बुधवार को सपरिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए ।
परिजनों द्वारा जानकारी दी गयी कि रत्न शंकर बंगाल के सिलिगुड़ी के कुच-विहार में पंजाब नेशनल बैंक में स्केल-2 के ऑफिसर है । मंगलवार देर शाम मुजफ्फरपुर स्थित पैतृक गांव से अपने माता पिता और पत्नी और दो बच्चे के साथ अपने कार्य क्षेत्र को जा रहे थे तभी दरभंगा के दिल्ली मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया और बैंक कर्मी की कार डीवाइडर में जा टकराई । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया जहां बैंककर्मी के पिता शारदा सिन्हा और पत्नी तनु की मौत हो गई। वहीं बैंक कर्मी रत्न शंकर,उनकी मां और उनके एक पुत्र और एक पुत्री की हालत गंभीर है। जिसका इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है । इसकी सूचना मिलते ही गांव मे मातमी माहौल हो गया है ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal