रेडमी सीरीज ने भारत में मारी एंट्री, 5999 रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च

सरिता त्रिपाठी :  रेडमी A2+ और रेडमी A2 भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इन दोनों मोबाइल फोन्स को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इनमें बजट फोन के हिसाब से कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन), 5000 एमएएच की बैटरी, HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले आदि शामिल है। कंपनी ने इसे देश का स्मार्टफोन फॉर देश का युवा कहा है। Redmi A2+की कीमत क्या है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, आइए जानते हैं।

Redmi A2+ और Redmi A2 की कीमत :

Redmi A2+ के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Redmi A2 को तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में, 2GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में और 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक के यूजर्स 500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सेल 23 मई से शुरू होगी। इसे Amazon.in, Mi.com, Mi Home और सभी रिटेलस पार्टनर्स से खरीदा जा सकेगा।

Redmi A2+ और Redmi A2 के फीचर्स :

फोन में 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह पोट्रेट वीडियो, शॉर्ट वीडियो और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स के साथ आता है। फओन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम दी गई है। साथ ही ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इन दोनों फोन्स में जो अंतर है वो ये है कि Redmi A2+ में सुपर रिस्पॉन्सिव फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोन लैदर फिनिश बॉडी के साथ आता है। यह सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन में 6.52 इंच का HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600×720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक हेलियो जी36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 13 (गो एडिशन) पर काम करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com