लखनऊ। आज गंगापार प्रयागराज कांग्रेस पार्टी जी जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में छत्रपति साहूजी महाराज की मूर्ति सहसों गोल चौराहा पर दिल्ली की बेटी साक्षी की नृशंस हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकाल कर मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा निंदा करते हुऐ पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव परवेज असफाक सिद्दीकी ने कहा की देश की कानून व्यवस्था तार तार हो गई है जब दिल्ली जैसी राजधानी हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नही है तब आम शहरों के क्या हालात होंगे। जिसमें प्रमुख जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रईस अहमद, राकेश पटेल उपाध्यक्ष, मनोज पासी, एहतेशाम अहमद , जिशान अहमद, सुनील यादव, तसौऔर खान रौनक, दानिश, अफसर, असरार ,महेश यादव , मो अमीर , भानु कुशवाहा, गोलू पंडित, मो कलीम, पप्पू, राजू यादव , राजेंद्र पासी, बृजेश कुमार राहुल कनोजिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal