प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा

नई दिल्ली। ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर अपना हमला तेज कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। क्या शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही मानवीय और नैतिक आधार पर तय नहीं होनी चाहिए?

विशेषज्ञों की चेतावनियों और सुझावों, संसदीय समिति, कैग की रिपोर्ट की अनदेखी के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में रिक्त पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में धन की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक मार्ग पर चलते हुए क्या रेल मंत्री को इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?

कांग्रेस द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करने के तुरंत बाद उनकी टिप्पणी आई।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और शक्तिसिंह गोहिल ने रेलवे की कई आंतरिक रिपोर्ट का हवाला दिया।

ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे और एक मालगाड़ी के टकरा जाने और पटरी से उतरने से कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com