मुंबई। NCP अध्यक्ष शरद पवार को एक वेबसाइट से जान से मरने की धमकी दी गई। NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने जानकारी देते हुए बताया शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal