अयोध्या। उत्तर प्रदेश के लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले की सीमा स्थित रानीमऊ चौराहे पर शनिवार को ट्रक-टैंकर के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई। टैंकर में तारकोल भरा होने के कारण हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। वाहनों पर सवार दो लोग जिंदा जल गए।
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि, ”हादसा पटरंगा थाना के अंतर्गत हुआ। एक ट्रक नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रहा था। दोनों वाहन रानीमऊ पहुंचे ही थे कि अचानक नेपाल से लौट रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को क्रास कर सामने से आ रहे टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी।
टैंकर में टक्कर लगते ही उसमें आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal