गाजियाबाद : जिले के कविनगर थाने में तैनात दारोगा विजय कुमार ने डिप्रेशन के चलते बुधवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि मूलरुप से अलीगढ़ जनपद के इग्लास में रहने वाले विजय कुमार कविनगर थाने में दारोगा के पद पर तैना थे। वह थाने में ही बने पुलिस आवास में रहते थे। बुधवार को आवास पर ही दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल दारोगा को इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। एएसपी ने बताया कि दारोगा के कमरे में फॉरेंसिक टीम ने जांच की है। कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जायेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal