नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। घटना बुधवार सुबह तकरीबन पांच बजे की है। पुलिस के अनुसार, इलाके में रह रहे मिथिलेश (45), उसकी पत्नी सिया, बेटी नेहा (16) की हत्या कर दी गई है, जबकि मिथिलेश का बेटा घायल है। मिथिलेश पेशे से कॉन्ट्रैक्टर थे, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाले थे। वह यहां परिवार के साथ एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में रहते थे। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal