सांसद बोले, कपड़ा बैग से पर्यावरण व स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद डॉ. उदित राज ने पॉलिथीन बैग की जगह कपड़ों से बने बैग का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण एवं स्वरोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नरेला विधानसभा में ‘स्वरोजगार एवं पॉलिथीन बैग प्रतिबन्ध जागरण रैली’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद उदित राज ने कहा कि प्लास्टिक एक तरह से जहर के समान है, जिसके इस्तेमाल से न केवल मानव जीवन खतरे में पड़ रहा है बल्कि पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को सबसे ज्यादा अगर किसी ने प्रदूषित किया है तो वह प्लास्टिक है।
कार्यक्रम का आयोजन साथी फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एक हजार महिलाओं ने भाग लिया और सभी नरेलावासियों ने यह निश्चय किया कि वह आज से पालीथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। कार्यक्रम में साथी एनजीओ के अंतर्गत काम करने वाली महिलाओं ने कपड़े से बनाये बैग प्रदर्शित भी किया और साथ ही साथ यह भी आह्वान किया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल न करें। कार्य्रकम की अध्यक्षता पूर्व निगम पार्षद केशरानी खत्री द्वारा किया गया एवं नरेला के पूर्व भाजपा विधायक नीलदमन खत्री, निगम पार्षद सविता खत्री, मंडल अध्यक्ष अवध किशोर त्रिपाठी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal