तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले के बाद अब मी टू कैंपेन के तहत बॉलीवुड जहत की महिला कलाकार खुलकर सामने आ रही हैं और अपनी आपबीती बता रही हैं। इसमें लगातार बॉलीवुड पुरुष कलाकारों के नाम सामने आते जा रहे हैं। फिल्म निर्देशक साजिद खान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद उनकी बहन और फिल्म प्रोड्यूसर व कोरियोग्राफर फराह खान का स्टेटमेंट आ गया है।
अब फराह खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यह मेरे परिवार के लिए दिल तोड़ने वाला समय हैl हमें बहुत ही मुश्किल विषयों से गुजरना होगाl अगर मेरे भाई ने इस प्रकार से बर्ताव किया है तो फिर उसे इसका प्रायश्चित करना होगाl मैं किसी भी प्रकार से उसके इस प्रकार के व्यवहार का समर्थन नहीं कर सकती और मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं, जिनके साथ गलत हुआ हैl’
वहीं इस बारे में ट्विटर पर फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा कि मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल टूटा हुआ है कि जब से मैंने फिल्म निर्देशक साजिद खान के इस व्यवहार के बारे में पढ़ा हैl मुझे पता नहीं लेकिन मुझे लगता है कि उसे इन सभी आरोपों से निकलने के लिए कोई रास्ता निकाल कर प्रायश्चित करना होगाl
गौरतलब है कि मी टू अभियान के तहत साजिद खान का नाम आया है और अब हाउसफिल 4 फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार ने निर्णय लिया है कि जब तक साजिग का नाम इस मामले से बाहर नहीं हो जाता तब तक फिल्म की शूटिंग को रोकने की बात उन्होंने निर्माता से कही हैl
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal