नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बेल्लारी (सुरक्षित) लोकसभा सीट से जे. शांता को उम्मीदवार बनाया है। शांता बी. श्रीरामुलू की बहन हैं। श्रीरामुलू के बेल्लारी लोकसभा सीट से इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अध्यक्ष अमित शाह ने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। शिमोगा लोकसभा सीट पर वी. वाई राघवेंद्र और मांड्या से सिद्धारामेगौड़ा को उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने उम्मीदवारों की घोषणा की। नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि जामखंडी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने श्रीकांत कुलकर्णी और रामानगरम से एल. चंद्रशेखर को प्रत्याशी घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के साथ ही कर्नाटक में भी मतदान होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal