बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी। अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रंजन कुमार ने बताया कि यह घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बवेरिया गांव में हुई।
पुलिस के अनुसार, रेशमा खातून (40) और उनकी बेटियां अरबुन खातून (15), शबरून खातून (12) और शहजादी खातून (9) अपने घर के भीतर खून से लथपथ मिलीं। उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव के निशान थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से रेशमा का पति इदु अंसारी फरार है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘इदु अंसारी ने दो बार शादी की थी। उसकी पहली पत्नी का निधन हो गया है जिससे उसके दो बेटे हैं। रेशमा उसकी दूसरी पत्नी थी जिससे उसकी पांच बेटियां थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रेशमा की सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। एक अन्य बेटी की पिछले साल उस समय मौत हो गई थी जब परिवार यात्रा कर रहा था और इदु अंसारी ने उसे चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया था। इस घटना के सिलसिले में उसे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की जेल भेज दिया गया था और लगभग छह महीने पहले वह रिहा हो गया था।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अंसारी की तलाश जारी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal