इस भीषण सड़क हादसे में घायल 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है.

सतना में आज सुबह पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ही परिवार के 6 सदस्य सुबह पांच बजे पास के ही मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी वक्त सतना से सिमरिया जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनको कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों के अलावा दो महिलाओं की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।इस हादसे में परिवार के जो लोग घायल हुए थे। उन्हें शुरुआती इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। ये घटना कोलगवां थाने के तहत बतखर मोड़ के पास हुई है। मरने वालों की पहचान चुन्नी देवी 65 साल( दादी), रेणु तीस साल(मां), शुभी 8 साल ( बेटी), स्वराज 6 साल( बेटा) के रुप में हुई है। इस परिवार के दो बेटे फौज हैं। एक जहां पाकिस्तान सीमा पर तैनात है तो वहीं दूसरा बेटा बर्मा सीमा पर देश की सरहद की रक्षा कर रहा है। इनकेवापस आने के बाद ही मृतकों का अंतिम संस्कार होगा।

हादसे के बाद सतना विधायक शंकरलाल तिवारी मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। वहीं एसपी ने 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com