नई दिल्ली : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के सीईओ इंदु भूषण ने कहा कि हेल्थकेयर स्कीम से स्वास्थ्य व बीमा क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। इस योजना से सार्वजनिक व निजी दोनों क्षेत्रों में हेल्थकेयर की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत अधिक खर्च करता है। इंदु भूषण ने उक्त बातें बुधवार को भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का गरीब तबका स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का इस्तेमाल कम करते हैं, जिसके कारण वे और भी आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal