दिल्ली के होटल में पिस्तौल लहराने वाले आशीष पांडये की तलाश में पुलिस ने की17 ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात के गेट पर एक कपल को पिस्तौल की धौंस दिखा कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर फरार हुए बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडेय के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया है। उसकी तलाश में यूपी एसटीफ के साथ जुटी दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके घर, ऑफिस व अन्य ठिकानों सहित कुल 17 जगहों पर दबिश दे चुकी है। खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती, देवरिया, गोंडा और गोरखपुर इलाके के होटलों व गेस्ट हाउस में छापेमारी की जा रही हैं। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल उसके नेपाल में भागने की फिराक में जुटे होने का शक जताया जा रहा है।
उसने अपना फोन लगातार स्विच ऑफ कर रखा है, इस कारण उसकी लोकेशन का पता लगाने में परेशानी हो रही हैं। हालांकि पुलिस उसके परिजनों, करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों सहित 25 लोगों के फोन की भी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाल रही है। पुलिस को यह शक है कि वह अपना नाम बदलकर किसी गेस्टहाउस में रुका हो सकता है। जांच में जुटी पुलिस होटल में जिस पीड़ित गौरव व उसकी महिला दोस्त को आरोपित आशीष पांडेय ने धमकाया था, उनके बयान दर्ज किए हैं। गौरव के बयान पुलिस ने मंगलवार देर रात जबकि उसकी महिला दोस्त के बयान बुधवार को दर्ज किए हैं। हालांकि दोनों इस घटना को लेकर कोई भी शिकायत देने के पक्ष में नहीं थे लेकिन पुलिस ने घटना के वक्त उस रात क्या हुआ ? इसे लेकर दोनों पीड़ितों से बयान लिया। गौरव दिल्ली के एक पूर्व विधायक के बेटे हैं। वह उस रात अपनी एक महिला दोस्त के साथ पार्टी में आए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal