तीसरे चरण में और मजबूत होगी भाजपा की बढ़त

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाजपा को पिछले दो चरणो की तरह एक बार फिर विपक्ष पर बढ़त हासिल करने का भरोसा है। तीसरे चरण में मंगलवार को प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। इन 10 सीटों (संभल, बरेली,बदायूं, एटा, आंवला, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा) पर सभी प्रत्याशी भाजपा से होंगे। इन उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया गया है। इन रैलियों व जनसभाओं में सीएम योगी ने राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थी वर्ग से बढ़चढ़कर मतदान की अपील की है। इन दस सीटों पर 2017 से 2024 के बीच डबल इंजन सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि हो या कन्या सुमंगला योजना, पीएम स्वनिधि योजना से लेकर उज्ज्वला योजना तक दर्जनों योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति और महिला तक पहुंचाया है। बिना लीकेज जन-जन तक पहुंची योजनाओं के लाभार्थियों का रुझान भी एनडीए की ओर है। मंगलवार को यह लाभार्थी वर्ग पीएम मोदी के 400 पार और सीएम योगी के 80 में 80 के संकल्प को पूरा करने के लिए ईवीएम पर कमल का बटन दबाएगा।

करीब 1.5 लाख आवासों का किया वितरण

यदि सिर्फ इन 10 लोकसभा सीटों की बात करें तो किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला है। इसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि के तहत यहां 24,35,533 किसानों के खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई है। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इन 10 सीटों पर 2017 से 2024 के बीच कुल 1,47,352 आवास वितरित किए गए हैं। इसमें बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास भी शामिल हैं। यही नहीं,इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 23,28,799 शौचालयों का निर्माण कराया गया है, जिनमें व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनों तरह के शौचालय शामिल हैं।

6.5 लाख महिलाओं और 1.15 लाख वृद्धजनों को पेंशन का लाभ

प्रदेश में योगी सरकार ने निराश्रित, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया है। इसी क्रम में इन 10 सीटों पर 6,41,702 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिसमें एक हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जा रहा है। इसी तरह, 11,40,101 वृद्धजनों को सरकार की ओर से इन सीटों पर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ भी मिल रहा है। वहीं 1,14,926 दिव्यांगों को दिव्यांगजन पेंशन प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त इन 10 लोकसभा सीटों पर 37,249 बेटियों का सामूहिक विवाह भी संपन्न कराया गया है। इसी तरह, 2,06,266 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिला है, जिसके तहत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक विभिन्न चरणो में धनराशि प्रदान की जाती है। अभी तक इस योजना के तहत कुल 15 हजार रुपए मिलते थे, जिसे हाल ही में योगी सरकार ने बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया है।

15 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन

इसके अतिरिक्त इन 10 सीटों पर योगी सरकार के प्रयासों से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के अंतर्गत 69,77,096 लोगों के बैंक खाते खुलवाने में सफलता मिली है। वहीं, 42,93,385 लोगों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। इसी तरह इन 10 लोकसभा क्षेत्रों में 25,68,180 (आगरा-फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट को छोड़कर) राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 1,97,361 रेहड़ी पटरी वालों को बिना गारंटी लोन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 15,50,287 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com