नई दिल्ली : राजधानी के पांच सितारा होटल हयात के गेट पर एक कपल को पिस्तौल की धौंस दिखा कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ाकर फरार हुए बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडेय ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर से पहले आशीष पांडेय ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वो खुद को फंसाए जाने की बात कह रहा है। कोर्ट में आशीष अपने पिता राकेश पांडे के साथ पहुंचा।
सरेंडर करने से पहले वीडियो जारी कर आशीष ने कहा, “मुझे आतंकी के तौर पर पेश किया गया। देशभर की पुलिस मेरी तलाश कर रही है। मेरे खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया। अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो आपको मिलेगा कि महिला टॉयलेट में उस रात कौन घुसने की कोशिश कर रहा था और कौन किसे धमकी दे रहा था। आशीष ने कहा,मैं गन अपनी सुरक्षा के लिए लेकर गया था और मैंने उसे किसी के ऊपर ताना नहीं। उस लड़की ने मुझे धक्का दिया और गंदे इशारे किए। मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है और इसलिए मैं सरेंडर कर रहा हूं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal