नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने सिखों के गुरु अमरदास के प्रकाश पर्व पर आज देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा है कि गुरु अमरदास के आदर्श और सिद्धांत सदैव मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
केंद्रीयमंत्री शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ”सिख धर्म के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई। गुरु साहिब जी का पूरा जीवन मानवता, परोपकार और सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित था। उन्होंने बुराइयों से मुक्त समाज के निर्माण के लिए अथक परिश्रम किया और सभी को धर्म और सत्य का मार्ग दिखाया। गुरु साहिब जी के आदर्श और सिद्धांत सदैव मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। सिख धर्म के तीसरे गुरु श्री गुरु अमरदास जी के प्रकाश पर्व पर कोटि-कोटि नमन। ”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal