पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजानी डैम में नाव पलटने से 6 लोग लापता हो गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।
हालांकि, नाव में कुल कितने लोग थे, इस बारे में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
नाव पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि अचानक आए तूफान और तेज हवा के कारण ये नाव नदी में पलट गई। पुलिस ने अपने बयान में कहा, “नाव पुणे से 140 किलोमीटर दूर इंदापुर तहसील के कलशी गांव में उजानी डैम में पलटी है। गोताखोरों की मदद से लोगों को खोजने की कोशिश जारी है। रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी।“
बुधवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रात को अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal