लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के अम्बेहटा पीर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की यह पहली जनसभा है। अम्बेहटा पीर सहारनपुर जिले के गंगोह विधानसभा क्षेत्र में आता है जो कैराना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। योगी और केशव वहां से वापस लौटकर शाम को छह बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री गाजियाबाद के हिंडन हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा 12 बजकर दस मिनट पर अम्बेहटा पीर के लिए प्रस्थान करेंगे और 12 बजकर 55 मिनट पर वहां पहुंचेंगे।
एक से सवा दो बजे तक अम्बेहटा पीर में उनकी जनसभा है। जनसभा के बाद दोनों नेता वापस तीन बजे गाजियाबाद के हिंडन हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से उनकी लखनऊ वापसी है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में शाम छह बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे।