मंगलवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

लखनऊ, 27 मईः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम उत्तर प्रदेश समेत बिहार के भी दौरे पर रहेंगे। इसमें से तीन जनसभा बिहार और दो जनसभाएं उत्तर प्रदेश में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली जनसभा गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद व भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के लिए करेंगे। दूसरी जनसभा मीरजापुर लोकसभा में होगी। यहां के बाद मुख्यमंत्री बिहार की रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी तीसरी जनसभा पटना के फतुहा में होगी। यहां वे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में कमल खिलाने का आह्वान करेंगे।

सीएम योगी चौथी और बिहार की दूसरी रैली आरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार आरके सिंह के लिए करेंगे। यह रैली भोजपुर के बरहरा स्थित पररिया स्पोटर्स ग्राउंड पर होगी। यहां से सीएम फिर पटना साहिब लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे। यह जनसभा साईं मंदिर के पीछे, पॉलीटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com