तमिलनाडु सरकार राज्य को झोपड़ी मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में ‘कलैगनारिन कनवु इल्लम’ योजना के तहत एक लाख घर निर्मित कराएगी। ग्रामीण विकास मंत्री आई पेरियासामी ने विधानसभा में यह जानकारी दी हैं । उन्होंने कहा कि इन मकानों का निर्माण एक वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह परियोजना 2030 तक झोपड़ी मुक्त राज्य सुनिश्चित करेगी।
पेरियासामी ने अपने विभाग के लिए अनुदान की मांग पर बहस को समाप्त करते हुए कहा, ‘कलैगनारिन कनवु इल्लम थित्तम, जिसका नाम बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि के नाम पर रखा गया है, दिवंगत नेता के कार्यों को आगे बढ़ाएगी।’
इसके अलावा तमिलनाडु में महिलाओं और ट्रांसजेडर्स को ऑटो की खरीदारी पर ₹1 लाख की सब्सिडी देने का भी निर्णय किया गया है। एक हजार महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को ऑटो रिक्शा की खरीददारी पर एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। इसका लाभ तमिलनाडु ड्राइवर्स एंड ऑटो मोबाइल वर्कशॉप वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के पास पंजीकृत लोगों को ही मिलेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal