आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने अपनी स्कीम के तहत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले दिल्ली निवासी छात्रों की उच्च शिक्षा को लेकर आर्थिक मदद प्रदान करती रही है. इस स्कीम के तहत आने वाले छात्रों को देश के किसी उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ने के लिए उनके कोर्स की शत प्रतिशत ट्यूशन फीस अनुदान के रूप में मिलती है. इस तरह से वे बिना किसी आर्थिक दिक्कत के अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते हैं.
हर माह ₹2500 दिए जाते हैं
इसके साथ ही इन छात्रों को हर वर्ष स्टेशनरी के लिए 5 हजार रुपये भी मिलते हैं. इस स्कीम में उन छात्रों को एक स्पेशल फाइनेंशियल असिस्टेंस के तहत हर माह ₹2500 दिए जाते हैं. ये उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जिनके अभिभावकों की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम है.
25.55 लाख रुपये का अनुदान
केजरीवाल सरकार के दिल्ली हायर एजुकेशन एड ट्रस्ट के तहत छात्रों को ये अनुदान दिया जाता है. इसके अंतर्गत दिल्ली निवासी अक्षित शर्मा, जिन्हें उनकी बहादुरी को लेकर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया गया. उन्हें एमबीबीएस की फीस और स्टेशनरी को लेकर 25.55 लाख रुपये का अनुदान देने की मंजूरी मिली है. इसके साथ हाल ही में एलएलएम पूरा करने वाली उनकी बहन अक्षिता शर्मा को केजरीवाल सरकार ने ट्यूशन फीस को लेकर बीते कई सालों से अनुदान देती आई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal