मेरठ। मेरठ में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ तीर्थयात्रियों पर फूल बरसाए। अपना स्वागत पुष्पवर्षा से होता देखकर कांवड़िये भी प्रफ़ुल्लित हो गए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गुरुवार को मेरठ में कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। दोनों अधिकारियों ने शिवभक्तों पर मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर, नेशनल हाइवे-58, पल्लवपुरम और सिवाया टोल प्लाजा पर पुष्प वर्षा की। खुद पर पुष्प वर्षा होते देखकर कांवड़िये गदगद हो उठे। इससे पहले कांवड़ियों पर मेरठ में बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई थी। पहले बुधवार को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होनी थी। हेलीकॉप्टर देरी से आने के कारण पुष्पवर्षा नहीं हो पाई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal