इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है. बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 34 पैसे मजबूत हुआ है. इस मजबूती के साथ यह 73.23 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. इस गिरावट का सीधा फायदा रुपये में मजबूती के तौर पर देखने को मिल रहा है. इससे पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ था.
मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी. इसकी बदौलत गिरावट के बाद रुपया थोड़ा संभला था.
सउदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो ज्यादा कच्चा तेल सप्लाई किया जा सकता है. सउदी की तरफ से कच्चे तेल की आपूर्ति को लेकर सकारात्मक संकेत आने के बाद कच्चे तेल की कीमतें 4 फीसदी से ज्यादा गिरी हैं.
इसका सीधा फायदा रुपये में मजबूती और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर सामने आया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal