लखनऊ। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पहले, लखनऊ में भारतीय सेना के सूर्या कमान द्वारा तिरंगा बाइक रैली की गई। इस रैली में राष्ट्रीय गौरव का शानदार प्रदर्शन देखा गया। 14 अगस्त 2024 को तड़के लखनऊ की सड़कों पर रैली में भाग लेने वाली मोटरसाइकिलें नजर आईं।
रैली 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी और इसे मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में 78 मोटरसाइकिलों पर भारतीय सेना के 100 से अधिक सेवारत अधिकारियों और भूतपूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। हर घर तिरंगा का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज लिए मोटरसाइकिल चालकों के इतने बड़े समूह को देखकर लखनऊ वासी मंत्रमुग्ध हो गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal